समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक आज, महंगाई व कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की रणनीति

समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक आज, महंगाई व कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की रणनीति

वाराणसी (रणभेरी): समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक 22 मई रविवार शुरू हो गई है। इस बैठक में सपा विधानमंडल दल के नेता अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे। सपा कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली व किसानों सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को सदन में घेरेगी। साथ ही पार्टी के विधायकों ने भी अलग-अलग इलाके में हुई आपराधिक घटनाओं से जुड़े तथ्य जुटाए हैं।विभिन्न स्थानों पर रेप के बाद हुई हत्या के मामले में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने खुद मौके पर जाकर तथ्य जुटाए हैं। इन तथ्यों के जरिए पुलिस की कार्रवाई में की गई मनमानी को भी उजागर किया जाएगा।

अख‍िलेश यादव ने कहा था क‍ि थानों में अराजकता व दलाली का अड्डा बनने की बात को स्वयं मुख्यमंत्री ने स्वीकारते हुए इससे बचने की नसीहत अपने पार्टी नेताओं को दी है। योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि बुलडोजर का इस्तेमाल राजनीतिक दलों, कुछ जातियों व मुस्लिमों को डराने के लिए किया जा रहा है। अयोध्या में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपियों के घर पर उसे नहीं चलाया गया। इसी तरह चंदौली से लेकर अन्य कई जिलों की घटना का उदाहरण दिया था।