टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर की गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी, फेसबुक पर पोस्ट किया कबूलनामा
(रणभेरी): तिहाड़ जेल में दिल्ली के टॉप गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (33) की आज सुबह गैंगवार के चलते हत्या हो गई। जिससे टिल्लू की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि जेल में गैंगस्टर टिल्लू पर जानलेवा हमला हुआ। तिहाड़ जेल प्रशासन गैंगस्टर टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में लेकर पहुंचा। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। टिल्लू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। टिल्लू ताजपुरिया को उसी के ऊपर वाली बैरक में कैद गोगी गैंग के 4 लोगों ने लोहे का जाल तोड़कर रॉड से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का फेसबुक पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। अपनी Facebook पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने लिखा, "हांजी सत श्री अकाल जी... राम राम सारे भाइयों को। आज जो टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है तिहाड़ जेल दिल्ली में, वो हमारे भाई योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से हमारे भाइयों का दुश्मन था। आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों ने सारे भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया बड़े भाई गोगी का बदला लेके... और भी जो कुत्ते जिंदा रह गए हैं उनका भी नंबर जल्दी आएगा। जिस किसी का भी हाथ है हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे कुत्ते की मौत मारेंगे।"