MCD चुनाव में टिकट न मिलने पर बिजली के टावर पर AAP नेता का 'हाईवोल्टेज' ड्रामा

MCD चुनाव में टिकट न मिलने पर बिजली के टावर पर AAP नेता का 'हाईवोल्टेज' ड्रामा

(रणभेरी): दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला है, अब उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है।  वही रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गए। उन्हें समझाकर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। 'आप' के पूर्व पार्षद रविवार सुबह शक्ति पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक बिजली के खंभे पर चढ़ गए। कहा जा रहा है कि वे आगामी एमसीडी चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। माले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई है। आप नेता को समझाकर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार देर शाम को आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी। आप ने हालांकि इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।