जया बच्चन ने पैपराज़ी को लगाई जोरदार फटकार, बोलीं ‘बदतमीजी मत करो’

जया बच्चन ने पैपराज़ी को लगाई जोरदार फटकार, बोलीं ‘बदतमीजी मत करो’

(रणभेरी):  फैशन डिजाइनर अबू जानी–संदीप खोसला के भव्य फैशन इवेंट में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन एक बार फिर पैपराज़ी पर भड़क गईं। बेटी श्वेता नंदा के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मीडिया फोटोग्राफरों को सरेआम फटकारती नजर आती हैं।

शो के दौरान जब अभिनेत्री तबू डिजाइनर अबू जानी के साथ रैंप वॉक करती दिखाई दीं, तो जया बच्चन ने खड़े होकर उनकी सराहना की और स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही जया बच्चन श्वेता के साथ बाहर निकलीं, पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान जया बच्चन गुस्से में रुककर मीडिया पर बरस पड़ीं।

उन्होंने सख़्त लहजे में कहा, “बदतमीजी मत करो, चुप रहो… फोटो लो, खत्म। कमेंट्स करते रहते हो।”
घटना के दौरान श्वेता नंदा अपनी मां को शांत कर उन्हें आगे ले जाती दिखीं। जया बच्चन पहले भी कई मौकों पर पैपराज़ी को नियमों में रहने की सलाह दे चुकी हैं, और इस घटना ने एक बार फिर मीडिया के साथ उनके तनावपूर्ण रिश्तों को सुर्खियों में ला दिया है।