माफिया कुंटू सिंह गिरोह पर आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज़मगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया एवं गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह सहित चार अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर श्रीकृष्ण पाठशाला (इंटर कॉलेज) की मैनेजिंग कमेटी पर कब्जा जमाने की साजिश कर रहा था। मामले में पुलिस ने कुंटू सिंह की पत्नी बंदना सिंह सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली परिसर में पीएसी तैनात की गई है।
प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय की तहरीर पर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुंटू सिंह, उसकी पत्नी बंदना सिंह, तथा सहयोगी सुनील कुमार सिंह व नरेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक गिरोह आर्थिक लाभ के लिए कूटरचित दस्तावेज़ बनवाकर विद्यालय प्रबंध समिति पर कब्जे का प्रयास कर रहा था, साथ ही विरोध करने वालों को फर्जी मुकदमों में फंसाने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी गतिविधियों में भी शामिल था। गिरोह के विरुद्ध पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
कुंटू सिंह के खिलाफ 78 मुकदमे दर्ज
पुलिस द्वारा जारी आपराधिक इतिहास के अनुसार, माफिया कुंटू सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट समेत कुल 78 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों—बंदना सिंह, सुनील सिंह और नरेन्द्र सिंह—पर भी कई गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बंदना सिंह सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विशेष टीम गठित, दस्तावेज़ों व संपत्तियों की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि गिरोह की गतिविधियों, आर्थिक स्रोतों, सहयोगियों तथा फर्जी दस्तावेज़ तैयार कराने वाले नेटवर्क की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। विद्यालय प्रबंधन से जुड़े दस्तावेज़ों और संबंधित संपत्तियों की भी विस्तृत जांच की जा रही है।











