नासिक के होटल में वाराणसी के जवान की संदिग्ध मौत, गांव में शोक की लहर

नासिक के होटल में वाराणसी के जवान की संदिग्ध मौत, गांव में शोक की लहर

वाराणसी (रणभेरी): महाराष्ट्र के नासिक स्थित एक होटल में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कैथी गांव निवासी सेना के जवान रंजीत सिंह (32) की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे जवान की अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया है, हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

सेना के अनुसार, रंजीत सिंह 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और उनकी पोस्टिंग पुणे के बीईजी सेंटर में थी। दो दिन पूर्व ही वे गांव से छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि रंजीत पूरी तरह सामान्य थे और मुस्कुराते हुए ड्यूटी के लिए घर से निकले थे।

रंजीत सिंह का विवाह वर्ष 2023 में चंदौली जिले के धानापुर निवासी आकांक्षा सिंह से हुआ था। उनकी छह माह की एक पुत्री है। तीन भाइयों में सबसे छोटे रंजीत के पिता सूबेदार सिंह का निधन उनके बचपन में ही हो गया था। घर की जिम्मेदारी बड़े भाई संतोष सिंह ने संभाली और रंजीत को सेना में भर्ती कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेना ने पार्थिव शरीर गांव के लिए रवाना कर दिया है। गुरुवार रात करीब 11 बजे तक शव कैथी पहुंचने की संभावना है। गांव में मातम का माहौल है। जवान रंजीत सिंह का अंतिम संस्कार कैथी स्थित कुटी घाट पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।