कोच बना हैवान! वाराणसी में 500 से ज्यादा बच्चों से कुकर्म का दावा, गिरफ्तारी के बाद घुटनों पर बैठकर रोया आरोपी

कोच बना हैवान! वाराणसी में 500 से ज्यादा बच्चों से कुकर्म का दावा, गिरफ्तारी के बाद घुटनों पर बैठकर रोया आरोपी

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर पुलिस ने शहर को झकझोर देने वाले एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक क्रिकेट कोच को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दावा किया है कि वह वर्ष 2020 से अब तक 500 से अधिक बच्चों के साथ कुकर्म कर चुका है। जब पुलिस उसे मीडिया के सामने लेकर पहुंची तो वह घुटनों के बल बैठकर रोने लगा और बोला- “अब साहब, जीने की इच्छा नहीं है।”

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुरारीलाल उर्फ गौतम (45) पुत्र स्वर्गीय रामजीयावन के रूप में हुई है। वह लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धन का निवासी है, जबकि मूल रूप से जंसा थाना क्षेत्र के मीराबन का रहने वाला है।

फ्री कोचिंग और सिलेक्शन का झांसा बनाता था हथियार

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 2016 में अपना घर छोड़ दिया था और अपनी संपत्ति बेचकर क्रिकेट कोचिंग के धंधे में उतर गया। वह सीर गोवर्धन में किराए का कमरा लेकर विभिन्न मैदानों में बच्चों को प्रशिक्षण देता था। यहीं से उसने भोले-भाले बच्चों को निशाना बनाना शुरू किया। वह फ्री कोचिंग और टीम में सिलेक्शन कराने का लालच देकर बच्चों का शोषण करता था।

पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2021 में भी आरोपी थाना लंका से जेल जा चुका है। उस समय उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत कार्रवाई हुई थी। इसके बावजूद वह फिर से बच्चों को अपना शिकार बनाता रहा।

दो नाबालिगों का शोषण, दर्ज हुआ मुकदमा

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज मुकदमे के अनुसार, आरोपी ने 14 वर्षीय बालक और उसके 15 वर्षीय दोस्त को क्रिकेट टीम में चयन कराने का झांसा देकर कई बार उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भेलूपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह मामला पाॅक्सो एक्ट के अंतर्गत आता है और अत्यंत गंभीर श्रेणी का अपराध है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।