बीएचयू की बीपीएड डिग्री को मिली मान्यता
कुलपति ने दो छात्रों को दिल्ली भेजा था, छात्रों ने जताई खुशी
वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग की दो वर्षीय बीपीएड और एमपीएड की डिग्रियों को नवोदय और केंद्रीय विद्यालय की भर्तियों में मान्यता दे दी गई है। फिर से पुरानी चयन प्रक्रिया लागू होने से छात्रों में हर्ष है। बीएचयू के छात्रों ने पिछले दिनों इसे लेकर हंगामा किया था। छात्रों ने त्वरित कार्रवाई के लिए बीएचयू के कुलपति का भी आभार जताया है। पिछले दिनों निकली नवोदय विद्यालय की भर्ती में दो वर्षीय बीपीएड प्रोग्राम को अमान्य कर दिया गया था।
इसे लेकर बीएचयू के बीपीएड और एमपीएड छात्रों ने बीएचयू कुलपति आवास के सामने छह घंटे धरना दिया था। बीएचयू प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी शाम दो छात्र और दो शिक्षकों के दल को नई दिल्ली भेजा। नया नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल हैं। उन्होंने कुलपति, डीन, रजिस्ट्रार, विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षकगण के साथ शिक्षा मंत्रालय का भी आभार जताया।











