डीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, निस्तारण के निर्देश

डीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, निस्तारण के निर्देश

वाराणसी (रणभेरी):  आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को पिंडरा तहसील सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी योजना में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में पिंडरा के विनय कुमार सिंह, पुत्र स्व. अनिल कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने खड़जा रास्ते के निर्माण का भुगतान ले लिया है, जबकि मौके पर रास्ता अब भी कच्चा और अधूरा पड़ा है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ, डीसीपी आकाश पटेल, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार चौहान, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, न्यायिक तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।