शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर युवक से 54 लाख की ठगी
वाराणसी (रणभेरी): जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय अपार्टमेंट, कॉटन मिल निवासी गुलशन ओबेराय साइबर ठगी का शिकार हो गए। शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे 54 लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित गुलशन ने बताया कि यूट्यूब पर मेहता बैंक के नाम से दिखाए जाने वाले एक चैनल में ऑनलाइन शेयर बाज़ार से अच्छी कमाई करने का दावा किया गया था। इस पर भरोसा कर उन्होंने दिए गए लिंक के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन किया।
ग्रुप एडमिन और एक निवेश सलाहकार ने पहले कम धनराशि निवेश कर फायदा दिलाया, जिसके बाद अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित किया। ग्रुप में जुड़े अन्य लोग भी निवेश के बाद मिलने वाले लाभ को साझा करते थे, जिससे गुलशन का विश्वास और बढ़ गया। इस दौरान उन्होंने ग्रुप एडमिन द्वारा बताए बैंक खातों में कई किश्तों में कुल 54 लाख रुपये भेज दिए। लेकिन इसके बाद उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और न ही राशि की वापसी हुई।
घटना का अहसास होने पर गुलशन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर जिन नामों से उनसे संपर्क किया गया था, उन्हीं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।











