युवती से फोन पर बोला...मुझसे बात करो..मना की तो पिस्टल लेकर पहुंचा सिरफिरा आशिक
गोरखपुर। युवती ने इसकी सूचना एसओ रामगढ़ताल इत्यानंद पांडेय को दी। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो चंद मिनट पहले ही आरोपी प्रतीक भी वहां पर पहुंचा था। उसके हाथ में पिस्टल देखते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रामगढ़ताल के लोहिया इन्क्लेव के पास रहने वाली युवती के घर से रविवार रात एक युवक को पुलिस ने पिस्टल संग गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन कारतूस भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि युवक युवती पर फोन कर बात करने का दबाव बना रहा था और मना करने पर पिस्टल लेकर उसके घर पहुंच गया, लेकिन इसके पहले ही परेशान युवती ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ली। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। उसके ऊपर सात केस पहले से दर्ज हैं, जिसमें लूट, मारपीट व बलवा जैसे मामले शामिल हैं। आरोपी की पहचान बांसगांव के साईताल निवासी प्रतीक शुक्ला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, एक युवती लोहिया इन्क्लेव के पास किराए पर रहती है। प्रतीक शुक्ला उसे अक्सर फोन कर बात करने का दबाव बनाता है। एक बार युवती की मौखिक शिकायत पर पुलिस ने उसे समझाया तो वह युवती को पत्नी बताने लगा, लेकिन शादी का कोई प्रमाण नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया था, लेकिन अब वह युवती के पीछे पड़ गया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात में वह युवती को फोन कर भला-बुरा कहने लगा और फिर रात में ही बात करने और मिलने का दबाव बनाने लगा। उसने धमकी भरे अंदाज में घर आने की बात कही तो युवती घबरा गई। युवती ने इसकी सूचना तत्काल एसओ रामगढ़ताल इत्यानंद पांडेय को दी। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो चंद मिनट पहले ही आरोपी प्रतीक भी वहां पर पहुंच चुका था। उसके हाथ में पिस्टल देखते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पिस्टल भी अवैध पाया गया। पुलिस ने आरोपी पर युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।