अकीदत के साथ अदा की अलविदा की नमाज

अकीदत के साथ अदा की अलविदा की नमाज

रमजान के आखिरी जुमा पर उमड़े रोजेदार, मस्ज़िदों में मांगी अमन चैन व खुशहाली की दुआ

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, प्रमुख मस्जिदों पर रही फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर होती रही निगरानी

वाराणसी (रणभेरी):  इस्लाम के सबसे पाक महीने माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा यानि आज अलविदा की नमाज अदा की गयी। शहर और गांव के मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाजी नमाज पढ़ी गयी। मस्जिद में नमाजियों के लिए वजू समेत अन्य इंतजाम किए गए। रमजानुल मुबारक का आखिरी अशरा चल रहा है। शब-ए-कद्र की दो रातें भी बीत चुकीं हैं। मस्जिदों में अलविदाई खुतबा हुआ। नमाज अदा करने के बाद दुआ मांगी गयी।

 इस दौरान मस्जिदों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटियों की ओर से दरी, चटाई, शामियाना, पानी आदि के इंतजाम किए गए। बता दे कि अलविदा की नमाज को लेकर ज्ञानवापी, नदेसर जामा मस्जिद, लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क, शिया जामा मस्जिद दारानगर, लाट सरैया मस्जिद के अलावा पुलिस लाइन, अर्दली बाजार, दोषीपुरा, मुकीमगंज, बड़ी बाजार, पीलीकोठी, दालमंडी, हड़हा सराय, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, बजरडीहा आदि इलाकों की मस्जिदों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। जहां भारी संख्या में नमाजी जुटें थे। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को ज्ञानवापी सहित शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गयी। माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज को लेकर रोजेदारों में उत्साह दिखा। शहर भर की मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में हजारों रोजेदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। कुछ मस्जिदों में नमाज के लिए मस्जिद की छत पर टेंट की व्यवस्था की गई थी। 

अलविदा के जुमे की नमाज अदा करने के लिए दोपहर को भीषण गर्मी के बाद भी रोजेदारों में खुशी का आलम नजर आ रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद में दोपहर 12.30 बजे और शाही जामा मस्जिद में दोपहर एक बजे से ही नमाजियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर डेढ़ बजे खुतबा पढ़ने से पहले ही हजारों की तादाद में नमाजी मस्जिद परिसर में एकत्रित हुए। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को ज्ञानवापी सहित शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गई। कमिश्नरेट के पुलिस अफसर भी सड़क पर ही नजर आए।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी एसीपी और थानाध्यक्षों को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की निरंतर निगरानी कराई जा रही है। ज्ञानवापी समेत सभी मस्जिदों में सकुशल जुमे की नमाज संपन्न कराई गई।