वाराणसी के युवक ने सऊदी अरब में फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने शव भारत लाने की लगाई गुहार

वाराणसी के युवक ने सऊदी अरब में फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने शव भारत लाने की लगाई गुहार

वाराणसी (रणभेरी):  मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी 22 वर्षीय रहमान शाह ने सऊदी अरब में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह घटी इस घटना की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन अब शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में सेवापुरी विधायक डॉ. नीलरतन पटेल के आवास पर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। वहां विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल से मुलाकात कर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। अदिति पटेल ने तत्काल जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परिजनों को उनके आवास भेजा। देर शाम परिजन जिलाधिकारी आवास पहुंचे और विधायक के लेटर हेड पर लिखा पत्र अधिकारियों को सौंपा।

12 सितंबर को गया था सऊदी

जानकारी के अनुसार रहमान शाह 12 सितंबर को रोजगार के सिलसिले में इस्तराहा वीजा पर सऊदी अरब गया था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे दुबई से उसके दोस्तों ने फोन कर परिवार को सूचित किया कि रहमान ने फांसी लगाकर जान दे दी है।

मौत से पहले बनाया भावुक वीडियो

आत्महत्या से पहले रहमान ने हाथ में सऊदी अरब की मुद्रा लेकर एक वीडियो बनाया। इसमें उन्होंने फिल्म नाम के मशहूर गीत "चिट्ठी आई है, इस पैसे ने देश छुड़ाया..." पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। यह वीडियो उसने अपने दोस्तों को भेजा।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार

रहमान शाह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। उसके पिता रिक्शा चलाते हैं, जबकि मां का पहले ही निधन हो चुका है। बड़ा भाई मोबिन शाह पुणे में काम करता है और दूसरा भाई अलताब शाह घर पर रहकर ऑटो चलाता है। रहमान की दो बहनों की शादी हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है, जिस कारण शव को स्वदेश लाने की चिंता परिजन लगातार कर रहे हैं।