स्कूल में अनुशासन बना अत्याचार: चोटी न बनाने पर छात्रा को पीटा, बेहोशी की हालत में रेफर
(रणभेरी): आगरा में सैंया क्षेत्र के मोहनपुर स्थित पंडित मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 11वीं कक्षा की एक छात्रा को केवल दो चोटी न बनाकर स्कूल आने पर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक, उनकी पत्नी और एक शिक्षक ने मिलकर छात्रा से मारपीट की, जिससे उसके नाक और कान से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई।
छात्रा रोज की तरह स्कूल पहुंची थी, लेकिन गेट पर उसे यह कहकर रोक दिया गया कि उसने दो चोटी नहीं बनाई हैं। इसी दौरान कॉलेज के प्रबंधक श्रीभगवान शर्मा वहां पहुंचे और छात्रा को लेट आने के साथ-साथ एक ही चोटी बनाने पर फटकार लगाई। छात्रा के मुताबिक, उसने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वह दो चोटी बनाना भूल गई है, लेकिन इस पर विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि प्रबंधक की पत्नी ने छात्रा के बाल पकड़कर झकझोरा और प्रबंधक ने उसे थप्पड़ मारे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो एक शिक्षक ने उसके चेहरे पर लोटा फेंककर मार दिया। इससे उसके नाक और कान से खून बहने लगा।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे। छात्रा की हालत गंभीर देखकर उसे पहले सैंया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही छात्रा बेहोश हो गई।
छात्रा के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन की पिटाई सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि वह दो चोटी नहीं बना पाई थी। स्कूल के मैनेजर और उनकी पत्नी ने बेरहमी से मारपीट की। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और स्कूल को सीज किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी पुष्टि की है। फिलहाल छात्रा का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।











