डीसीपी ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर परखा सुरक्षा इंतजाम
वाराणसी (रणभेरी)। चौबेपुर क्षेत्र स्थित मार्कंडेय महादेव धाम कैथी में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले दो दिवसीय मेले का आयोजन होगा। इसको लेकर डीसीपी वरुणा जोन देवेंद्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीपी देवेंद्र कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर व घाट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर को कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया। महाशिवरात्रि पर गंगा गोमती संगम तट पर स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में शुक्रवार को दो दिवसीय मेला होना है। महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान और पूजन का सिलसिला भोर से ही प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलता रहता है। दो दिवसीय इस मेले में प्रतिदिन लगभग 4 लाख दर्शनार्थियों के जुटने की उम्मीद है। मार्कंडेय महादेव धाम को द्वादश ज्योतिर्लिंगों के समकक्ष मान्यता है। पूर्वांचल के सभी जिलों से दर्शनार्थी यहां आते है।