मिस्टर और मिसेस इंडिया काशी रत्न अवार्ड इवेंट का आयोजन

मिस्टर और मिसेस इंडिया काशी रत्न अवार्ड इवेंट का आयोजन

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मिस्टर और मिसेस इंडिया और काशी रत्न अवार्ड 2022 के इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में  70 से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार को कैफे ऑन वुड्स दुर्गाकुंड में इसका आयोजन किया गया। इस इवेंट में देश के विभिन्न राज्यों और जिलों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया। करीब 70-80 प्रतिभगियों में रैप पर अपना जलवा बिखेरा। साथ ही इस आयोजन प्रतिभगियों का ऑडिशन ले रहे आकाश गहरवार ने बताया कि ये इवेंट मिस्टर एंड मिसेस नार्थ इंडिया 2022 और काशी रत्न अवार्ड है। इस इस इवेंट में बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया है। मैं यहां सभी लोगों को जज करने आया हूँ और हमारे साथ जज में उमंग, शहबान और ऐश्वर्या भी हैं। कंटेस्टेंट के अंदर बहुत ज्यादा उम्मीद और उत्सुकता है। बताया कि मिस्टर एंड मिस्टर नार्थ इंडिया मॉडलिग प्रतियोगिता में दूर-दूर से प्रतिभागी आये। अब देखना होगा यह लोग कैसे परफार्म करते है सब मेहनत पर ही डिपेंड करता है। हम आशा करते है कि ये लोग अच्छा करे और आगे बढ़े।