वाराणसी में बीएससी नर्सिंग छात्र के अपहरण का मामला: वकील पिता ने जीआरपी थाने पर किया प्रदर्शन, जम्मू से आया फिरौती कॉल

वाराणसी में बीएससी नर्सिंग छात्र के अपहरण का मामला: वकील पिता ने जीआरपी थाने पर किया प्रदर्शन, जम्मू से आया फिरौती कॉल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पर मंगलवार को वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बीएससी नर्सिंग के छात्र विमल कुमार सिंह के अपहरण मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हुआ।

छात्र के वकील पिता वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उनका बेटा 23 जुलाई को वाराणसी से लखनऊ के लिए निकला था। सुबह 5:55 बजे ट्रेन नंबर 20401 में बैठाने के बाद दोपहर 3 बजे जब पिता ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। तब से अब तक फोन बंद है।

पिता के अनुसार, बेटे की आखिरी लोकेशन सुल्तानपुर बस अड्डे पर मिली थी। 30 जुलाई को जम्मू से फोन कर 30 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई और कहा गया कि बेटा वहीं है।

जीआरपी थाना इंचार्ज रजोल नागर ने बताया कि 24 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच में पता चला कि छात्र सुल्तानपुर में ट्रेन से उतरा और बस से अयोध्या गया था। वहां से आगे का सुराग नहीं मिला। अब पिता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 140(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक टीम जम्मू के लिए रवाना की गई है।