वाराणसी में 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण, गांव में हड़कंप, पिता का आरोप- गांव का युवक भगाकर ले गया

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी के अचानक लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि गांव का ही एक युवक शादी की नियत से उसे भगा ले गया है। घटना के बाद से परिजन बेहद व्याकुल हैं और लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी कुछ दिन पहले घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। घरवालों ने रिश्तेदारों और आसपास काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
जंसा थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम किशोरी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे बरामद करने का दावा किया है।
इधर, घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं परिजन अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की उम्मीद में पुलिस से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।