रामनगर सिक्योरिटी गार्ड हत्या के मामले में पुलिस नें किया खुलासा, सांपति के लालच में बेटे नें किया था पिता का मर्डर

रामनगर सिक्योरिटी गार्ड हत्या के मामले में पुलिस नें किया खुलासा, सांपति के लालच में बेटे नें किया था पिता का मर्डर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर थानाक्षेत्र के दुर्गा मंदिर स्थित बावन बीघा मैदान की झाड़ियों में शनिवार की सुबह सुरक्षा गार्ड 55 वर्षीय श्याम जी पटेल की लाश मामले में रामनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस नें श्यामजी के बेटे राजकुमार पटेल और उसके साढ़ू के बेटे मयंक पटेल को शक की बिनाह पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात क़ुबूल ली। युवक ने अपने पिता की हटाया एक बिस्वा जमीन न बेचने देने के प्रतिशोध में की है। 

रामनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास खाली पड़ी काशी राज परिवार की जमीन पर झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के कुछ दुरी पर साइकिल और टोपी पड़ी हुई थी, इससे यह अनुमान लगाया गया कि मृतक सिक्योरिट गार्ड है।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि शव श्याम जी पटेल निवासी फत्तेपुर, चंदौली का निकला। जो रामनगर साहित्य नाका मोड़ पर एक स्कूल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते थे।

डीसीपी ने बताया- शव के सिर में चोट के निशान मिले हैं। और आस-पास खून भी फैला हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि सिर में किसी भारी चीज से मारा गया है। जिससे क्लॉटिंग के बाद मौत हुई है। बाकी फॉरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगा। फिलहाल अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।