दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, बॉलीवुड शोक में डूबा, विले पार्ले में अंतिम संस्कार, सितारों का उमड़ा सैलाब
मुंबई (रणभेरी): हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (89) का सोमवार दोपहर जुहू स्थित देओल बंगले में निधन हो गया। वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। अंतिम सांस लेने के बाद उनका पार्थिव शरीर एम्बुलेंस के जरिए विले पार्ले श्मशान भूमि पहुंचाया गया, जहां भारी सुरक्षा के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान सलमान खान, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, आमिर खान, अक्षय कुमार सहित फिल्म जगत के तमाम दिग्गज सितारे मौजूद रहे। इस दौरान पूरा श्मशान घाट गम और सन्नाटे में डूबा रहा।
परिवार ने नहीं किया आधिकारिक ऐलान, दोपहर में बढ़ी हलचल
दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल सहित पूरा परिवार उनकी अंत्येष्टि में शामिल रहा। हालांकि देर शाम तक परिवार ने धर्मेंद्र के निधन पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। इससे पहले दोपहर में घर के बाहर एम्बुलेंस पहुंचने और श्मशान घाट पर सिक्योरिटी बढ़ाए जाने के बाद खबरों ने गति पकड़ी।
10 नवंबर को आई थी तबीयत बिगड़ने की खबर
बुजुर्ग अभिनेता को 10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद उन्हें घर भेज दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही इलाज जारी रखने की सलाह दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ‘एक युग का अंत’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए धर्मेंद्र के निधन को ‘सिनेमा के एक युग के अंत’ की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने मनोरंजन की दुनिया में अविस्मरणीय छाप छोड़ी है।
करण जौहर का भावुक संदेश- फिल्म निर्माता करण जौहर ने लिखा- “यह एक युग का अंत है… बहुत बड़ा मेगास्टार, स्क्रीन पर रहस्यमयी आभा, सदैव भारतीय सिनेमा के असली लेजेंड…”
300 से अधिक फिल्मों का सफर, शोले से धरम-वीर तक अमर यादें
धर्मेंद्र ने सात दशक की अभिनय यात्रा में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम-वीर’ जैसी फिल्में आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा हैं। उनका मशहूर डायलॉग “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना!” आज भी पॉपुलर कल्चर का हिस्सा है।
अंतिम फिल्म रिलीज से पहले अलविदा
89 वर्ष की उम्र में भी धर्मेंद्र सक्रिय रहे। हाल ही में वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तथा ‘तेरी बातों मैं ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। उनकी अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ का रिलीज़ 25 दिसंबर 2025 को निर्धारित है। दर्शक इस फिल्म में उन्हें आखिरी बार पर्दे पर देख पाएंगे-लेकिन अफसोस, धर्मेंद्र इसकी रिलीज़ देखने के लिए अब हमारे बीच नहीं हैं।











