सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में चचेरे भाई DSP संदीपन गिरफ्तार, हादसे के समय जुबीन के साथ थे मौजूद

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में चचेरे भाई DSP संदीपन गिरफ्तार, हादसे के समय जुबीन के साथ थे मौजूद

(रणभेरी):  मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बुधवार को बड़ा मोड़ आया। असम पुलिस के DSP और जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है। वह हादसे के वक्त सिंगापुर में जुबीन के साथ मौजूद थे। पुलिस ने उन पर गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षडयंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने का केस दर्ज किया है।

यह जुबीन की मौत मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले इवेंट आयोजक श्यामकानु महंत, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के दो सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी व अमृत प्रभा महंत गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कैसे हुई थी मौत?

19 सितंबर को जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने एक वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया। दावा किया गया कि स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत डूबने से हुई। 

लेकिन 4 अक्टूबर को गिरफ्तार बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने सनसनीखेज आरोप लगाए

इवेंट ऑर्गनाइजर महंत और मैनेजर शर्मा ने जुबीन को जहर दिया। याट पर मौजूद सभी लोगों की जान खतरे में डाली गई। जब जुबीन सांस लेने के लिए जूझ रहे थे, तब शर्मा चिल्ला रहे थे“जाबो दे, जाबो दे” (जाने दो, जाने दो)। जुबीन एक ट्रेंड स्विमर थे, इसलिए उनकी मौत डूबने से नहीं हो सकती।

अब तक मामले में 60 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। सिंगापुर और गुवाहाटी में दो पोस्टमॉर्टम हुए हैं। विसरा सैंपल दिल्ली के सेंट्रल फोरेंसिक लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह साफ होगी।

जुबीन गर्ग की विरासत

जन्म: 18 नवंबर 1972, तिनसुकिया (असम)। 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाने गाए। असमिया, हिंदी, बांग्ला, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में योगदान। असम के हाईएस्ट पेड सिंगर माने जाते थे। गायक के अलावा संगीतकार, गीतकार, एक्टर और डायरेक्टर भी रहे।