यातायात माह में कमिश्नरेट सक्रिय, सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ दिव्यांगजनों को मिले हेलमेट
(रणभेरी): यातायात माह के तहत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। अलग-अलग स्थानों पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाया जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस शिवहरि मीणा ने जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ कानून पालन का विषय नहीं, बल्कि जीवन से जुड़ी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। हर व्यक्ति हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा व ट्रैफिक सिग्नल का ईमानदारी से पालन करे, तभी सुरक्षित यातायात व्यवस्था संभव है।

अभियान के दौरान पुलिस ने एक विशेष पहल के तहत दिव्यांगजनों को हेलमेट वितरित किए, ताकि दुर्घटना की स्थिति में उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मिल सके। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहगीरों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी और समझाया कि छोटे-छोटे एहतियात ही बड़े हादसों को रोक सकते हैं।

कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार यह जागरूकता अभियान पूरे महीने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा। लक्ष्य है — अधिक से अधिक नागरिकों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाना और यातायात अनुशासन को सामूहिक आदत बनाना।











