राजातालाब हादसा: हाईवे जाम पर सख्त कार्रवाई, मृतक के बेटे समेत 50 पर मुकदमा दर्ज

राजातालाब हादसा: हाईवे जाम पर सख्त कार्रवाई, मृतक के बेटे समेत 50 पर मुकदमा दर्ज

(रणभेरी): वाराणसी के राजातालाब में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी राजातालाब दयाराम की तहरीर पर मृतक के बेटे राजन कुमार सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

घटना के अनुसार, रविवार सुबह सर्विस लेन पर अज्ञात डंपर की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर जुगनू (50) की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन के साथ फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और आक्रोश में आकर नेशनल हाईवे-19 (प्रयागराज-वाराणसी) पर जाम लगा दिया।

जाम की वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एंबुलेंस, स्कूली बच्चों से भरी वैन और आम राहगीर घंटों फंसे रहे। सड़क पर अफरातफरी और हंगामे का माहौल बन गया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिर्जामुराद, जंसा और रोहनिया थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। काफी समझाने-बुझाने व प्रयासों के बाद लगभग एक घंटे में जाम समाप्त कराया जा सका।

देर रात पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि हादसे को लेकर मृतक के परिजन, रिश्तेदार और निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार के उकसावे पर अन्य मजदूरों और आसपास के असामाजिक तत्वों ने मिलकर NH-19 हाईवे जाम किया। पुलिस द्वारा समझाने पर भी भीड़ हटने को तैयार नहीं हुई और लंबे समय तक यातायात प्रभावित रहा।

एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जाम की वजह से आम जनता को भारी असुविधा हुई। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज व मौके पर बनाए गए मोबाइल वीडियो की मदद से दोषियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जाम में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।