भदोही में दर्शनार्थियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 38 लोग घायल

भदोही में दर्शनार्थियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 38 लोग घायल

(रणभेरी): रजपुरा-इंदिरा मिल हाईवे स्थित रामरायपुर में रविवार की भोर तीन बजे बस व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत से चीख पुकार मच गई। बस में बैठे 38 दर्शनार्थी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बगैर विलंब किए मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसमें पांच दर्शनार्थियों की हालत गंभीर बनी हुई है अन्य को चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी।

घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के रामरायपुर बाई पास मार्ग पर सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। घटना में 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रामरायपुर के लोगों ने बताया की तीन बजे महिलाओं, पुरुषों और बच्चो की चीख पुकार सुनकर लोग जाग गए। घरों के बाहर निकले तो देखा ट्रक और बस आपस में चिपके हुए हैं। इसपर तत्काल लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। पास ही श्री दुर्गोत्सव पूजा समिति का पंडाल होने से समिति के लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाल कर घरों और पंडाल में जगह दी और उन्हें नाश्ता पानी कराया। नागरिकों ने बताया की लगभग 38 लोग घायल हुए हैं जिनमें, महिला पुरुष के साथ बच्चे भी हैं। लोगों ने बताया की पांच लोग ज्यादा गंभीर थे जिन्हें भदोही के राजकीय एमबीएस अस्पताल में उपचार कराकर डिस्चार्ज कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर नागर पालिकाध्यक अशोक कुमार जायसवाल पहले पहुंचे उसके आधे घंटे के बाद तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति पहुंचे।