देव दीपावली पर वाराणसी में ट्रैफिक प्लान: शहर में बाहरी वाहनों पर रोक, 30 जगह पार्किंग व्यवस्था

देव दीपावली पर वाराणसी में ट्रैफिक प्लान:  शहर में बाहरी वाहनों पर रोक, 30 जगह पार्किंग व्यवस्था

वाराणसी (रणभेरी): देव दीपावली पर बुधवार को वाराणसी में विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों के साथ ही शहर के कई हिस्सों में वाहन प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने नो-व्हीकल ज़ोन घोषित कर दिया है, जहां वीवीआईपी और न्यायाधीशों की गाड़ियां मैदागिन पार्किंग में खड़ी होंगी और वे गोल्फ कार्ट से श्री काशी विश्वनाथ धाम व घाटों तक पहुंचेंगे। सुबह 5 बजे के बाद शहर में छोटे-बड़े मालवाहकों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

ट्रैफिक व्यवस्था की मुख्य बातें

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि सूजाबाद से राजघाट पुल तथा भदऊ से राजघाट पुल की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। बिना पास वाले वाहनों को नमो घाट, भैंसासुर घाट, कज्जाकपुरा और मैदागिन क्षेत्र की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ पासधारक वाहन ही तय समय पर इन रूटों से गुजर सकेंगे।

छह रूटों पर ई-रिक्शा चलेंगे और 12 रूटों पर वाहनों का पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। शहर के 30 स्थानों पर वीवीआईपी समेत आम जनता के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मुख्य डायवर्जन पॉइंट्स

  • रामनगर की दिशा से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर लंका मैदान (पी-29) में पार्किंग
  • जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान से वाहनों का प्रवेश बंद, दोपहिया पार्किंग ओवरब्रिज पर (पी-28)
  • गोलगड्डा और मैदागिन से गोदौलिया, दशाश्वमेध के रास्ते बंद, गाड़ियां पी-06 में पार्क होंगी
  • सामने घाट पुल (रामनगर साइड) से लंका की ओर आने पर रोक


ऑटो व ई-रिक्शा के वैकल्पिक मार्ग-  ट्रैफिक पुलिस ने 6 वैकल्पिक ऑटो रूट तय किए हैं। गोलगड्डा, लहुराबीर, सिगरा, रथयात्रा, लंका, मंडुवाडीह, लहरतारा, अंधरापुल और पांडेयपुर क्षेत्रों से होकर ये ऑटो रूट संचालित होंगे।

बाहरी जिलों से आने वाले वाहन-  गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और प्रयागराज से आने वाले बड़े व मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इन्हें रिंग रोड और नेशनल हाईवे के जरिए डायवर्ट किया जाएगा।

30 जगह पार्किंग सुविधा

शहर में दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए 30 पार्किंग पॉइंट बनाए गए हैं, जिनमें गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग, टाउनहॉल, बेनियाबाग, लहुराबीर, अस्सी, सामने घाट और नरिया क्षेत्र प्रमुख हैं। पी-22 रविदास पार्क को वीआईपी पार्किंग घोषित किया गया है।