अस्सी घाट पर चला स्वच्छता अभियान: गंदगी फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई, मौके पर वसूला जुर्माना
वाराणसी (रणभेरी); देव दीपावली से पहले काशी के घाटों को स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष मुहिम की शुरुआत कर दी है। शहर के प्रमुख घाटों पर मंगलवार की सुबह से ही सफाई कर्मी और निरीक्षण टीम सक्रिय दिखी। अस्सी घाट पर निगम अधिकारियों ने न केवल सफाई व्यवस्था की समीक्षा की, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्ती भी दिखाई।
सुबह के समय जैसे ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही शुरू हुई, सफाई क्षेत्रीय अधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम घाट पर पहुंच गई। घाट की सीढ़ियों से लेकर आसपास के रास्तों तक सफाई की स्थिति जांची गई और गंदगी फैलाने पर नजर रखी गई। अधिकारियों ने बताया कि देव दीपावली के दौरान लाखों लोग काशी आते हैं, ऐसे में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि यह सिर्फ प्रशासन का प्रयास नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व भी है कि वह घाटों की गरिमा और गंगा की पवित्रता को बनाए रखे।
निरीक्षण के दौरान पान और गुटखा खाकर थूकने वालों, खुले में कूड़ा फेंकने वालों और प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया। करीब 200 से 250 रुपये तक के चालान के साथ कई लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गई। टीम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि दोबारा गलती करने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई होगी।
नगर निगम के अनुसार, आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज गति से जारी रहेगा, ताकि देव दीपावली पर काशी विश्व को स्वच्छता और आध्यात्मिकता की अनूठी मिसाल पेश कर सके। शहर प्रशासन का यह प्रयास बताता है कि काशी सिर्फ तीर्थ नहीं, बल्कि अनुशासन और स्वच्छता का भी प्रतीक बन रही है। गंगा किनारे उमड़ती श्रद्धा के बीच जिम्मेदारी का यह भाव शहर की छवि और मन दोनों को उजाला देने वाला है।











