चिरूई जंगल में मिले दो बुजुर्गों के शव

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरूई जंगल में एक बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह चरवाहों को घने जंगल की पहाड़ी खाई में दो शव मिले। मृतकों में एक 65 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी थी, जिससे पहाड़ चढ़ते समय इनकी मौत हुई होगी। चिरूई जंगल में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। चिरूई चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष में भेज दिया है। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शव मकड़ी बाड़ी ग्राम सभा के बारिया टोला में मिले हैं। पुलिस ने कई लोगों को बुलाकर शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस पंचायतनामा भरकर आगे की कार्रवाई कर रही है।