चंदौली: एक नजर में हुई किन्नर से मोहब्बत, मंदिर में की शादी, कुछ ऐसी थी पहली मुलाकात

चंदौली: एक नजर में हुई किन्नर से मोहब्बत, मंदिर में की शादी, कुछ ऐसी थी पहली मुलाकात

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में आजकल सुर्खियों का हिस्सा बना हिआ है। यहां एक युवक ने थर्ड जेंडर यानी किन्नर से शादी की है।  आपको बता दें इस शख्स ने पूरी शादी हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक की है। दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और मंदिर पहुंचकर सात फेरे ले लिए। वाराणसी से सटे पड़ाव की रहने वाली छोटी सिंह किन्नर की मुलाकात स्थानीय ऑटो चालक अभिषेक कुमार से करीब आठ महीने पहले हुई। पहली मुलाकात में ही अभिषेक और छोटी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। लेकिन, एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे। एक तरफ अभिषेक प्रति दिन सुबह ऑटो लेकर पड़ाव चौराहे पर छोटी सिंह किन्नर की एक झलक पाने की चाह में पहुंच जाता था। वहीं दूसरी तरफ छोटी सिंह किन्नर भी अभिषेक की एक नजर देखने की चाह में प्रतिदिन सुबह पड़ाव चौराहे पर पहुंच जाती थी।

एक दिन छोटी सिंह किन्नर अभिषेक के ऑटो में सवार होकर मुगलसराय की तरफ जा रही थी।इस दौरान दोनों के दिल में अपने प्यार का इजहार करने की चाह जगी। बातों ही बातों में ही दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया। इसके बाद जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। करीब 8 महीने लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रविवार की देर शाम पड़ाव स्थित दैत्र बीर बाबा मंदिर परिसर में हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचाई। इस दौरान लोगों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार और सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद भी दिया।अभिषेक ने बताया कि जब छोटी सिंह मेरे ऑटो में पहली बार पड़ाव से बैठकर मुगलसराय की तरफ जा रही थी तभी से यह मुझे पसंद थी। वह किन्नर है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। दोनों सात महीने से साथ में रह रहे थे। ऐसे में शादी करके वे सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए। उन्हें भरोसा है कि वे दोनों एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।