प्रेमिका से बात करते देखा तो पिता का फूटा गुस्सा: शाहजहांपुर में किशोरी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

  प्रेमिका से बात करते देखा तो पिता का फूटा गुस्सा: शाहजहांपुर में किशोरी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

(रणभेरी): शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र स्थित सुतनेरा गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर की चारदीवारी के भीतर एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की निर्मम पिटाई कर उसकी जान ले ली। वजह बस इतनी थी कि बेटी मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी और हाथ पर मेहंदी से दिल बनाकर प्रेमी का नाम लिख रखा था। यह दृश्य देख पिता का गुस्सा बेकाबू हो गया और उसने क्रोध में ऐसी हद पार कर दी, जिससे पूरा गांव स्तब्ध है।

सुबह का सन्नाटा चीखों में बदला

नूर मोहम्मद सुबह घर पर ही थे। उनका बेटा ऑटो लेकर काम पर जा चुका था और बहू बाहर कपड़े धो रही थी। इसी बीच अंदर कमरे में रूबी किसी युवक से फोन पर बातचीत कर रही थी। पिता ने उसे डांटा, लेकिन रूबी ने फोन नहीं रखा। यह बात नूर मोहम्मद को नागवार गुज़री। उन्होंने पहले उसे कठोर शब्द कहे, फिर बात और बिगड़ी तो हाथ में लाठी उठा ली। कुछ ही पलों में घर कराहों से भर गया और लड़की जमीन पर लहूलुहान पड़ी थी।

मेहंदी पर लिखा नाम बना आग का कारण

बताया जा रहा है कि नूर की नजर बेटी के हाथ पर गई, जहां मेहंदी से दिल के साथ युवक अरमान का नाम लिखा था। यह देखकर उनका गुस्सा और भड़क गया। आरोप है कि उन्होंने लाठी से लगातार प्रहार किए और गला दबाने की भी कोशिश की। चीखें सुनकर बहू सलमा अंदर दौड़ी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसके सामने ही रूबी ने दम तोड़ दिया। बहू का कहना है कि पिता कई दिनों से बेटी के व्यवहार से परेशान थे और उसके रिश्ते पर भी ऐतराज जताते थे।

रिश्ता तय था लेकिन पिता असहमत

गांववालों व पुलिस जांच में सामने आया कि रूबी पिछले दो साल से गांव के ही युवक अरमान से प्रेम करती थी, जो दिल्ली में काम करता है। काफी विवादों के बाद भाई ने दोनों का रिश्ता तय भी कर दिया था, लेकिन पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे। रूबी भी साफ कहती थी कि वह अरमान के सिवा किसी और से शादी नहीं करेगी।

कई युवकों से बातचीत की बात पर भी विवाद

पुलिस को घटना स्थल से रूबी के दो मोबाइल फोन मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कई परिचित युवकों से बात किया करती थी। यही बात पिता को खटकती थी और घर में आए दिन तकरार होती थी।

हत्या कबूल कर हुआ फरार

घटना के बाद आरोपी पिता बहू के सामने खुद स्वीकार कर वहां से निकल गया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही गई है।

गांव में मातम, लोग बोले-वरना बात सुलझ सकती थी

वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। लोग कहते हैं कि घर की बात आपसी समझ से हल हो सकती थी, लेकिन गुस्से का परिणाम इतना भयावह होगा, किसी ने नहीं सोचा था। एक मासूम जिंदग़ी की कीमत एक पिता ने अपना आपा खोकर चुका दी और अब पूरा परिवार बिखर गया है।