बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर; 6 की मौत, कई घायल

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर; 6 की मौत, कई घायल

(रणभेरी): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। लालखदान स्टेशन के पास हावड़ा रूट पर एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे के कारण इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है और कुछ को रोक दिया गया है। अभी तक दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।