डा. ओमशंकर के समर्थन में छात्र निकालेंगे आक्रोश मार्च
वाराणसी (रणभेरी)। पिछले 5 दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओमशंकर के समर्थन में बुधवार को छात्र आक्रोश मार्च निकालेंगे। परिसर में विश्वनाथ मंदिर से लेकर सिंह द्वार तक छात्र करीब 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालेंगे। शाम 6 बजे प्रोफेसर ओमशंकर के मांग के समर्थन में एक बड़ी छात्र सभा भी होगा। पुलिस-प्रशासन इस मार्च को लेकर अलर्ट है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान गेट पर तैनात किए जाएंगे। पिछले करीब 96 घंटे से प्रोफेसर केवल नींबू-पानी पर ही चल रहे हैं। प्रोफेसर ओम शंकर का स्वास्थ्य दिनों दिन गिरता चला जा रहा है। उनका वजन भी 8-9 किलोग्राम तक घट गया है। वहीं, डॉक्टर से मिलने के लिए विपक्ष के नेताओं से लेकर कई सामाजिक कार्यकतार्ओं का उनके चेंबर में हुजूम उमड़ा है। प्रो. ओम शंकर वहीं अपने चेंबर में ही जमीन पर बैठकर ओपीडी चला रहे और मरीजों का इलाज कर रहे हैं। छात्र सोशल मीडिया पर आक्रोश मार्च का पोस्टर भी वायरल कर रहे हैं। छात्रों ने लिखा है कि महामना और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मूल्यों की रक्षा के लिए और आम जन मानस की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए आमरण अनशन पर बैठे प्रो. ओम शंकर को समर्थन देना है। इस आक्रोश सभा में कई छात्र संगठन भी शामिल हो सकते हैं। वाराणसी पुलिस भी इस आक्रोश सभा को लेकर अलर्ट मोड पर है।
ये हैं प्रोफेसर ओम शंकर की मांगें
प्रोफेसर ओम शंकर की मांग है कि बीते 2 साल में कुल 35 हजार मरीजों को बेड नहीं मिल पाया है, जबकि 41 बेड को डिजिटली लॉक किया गया है। इसे खोला जाए। उन्होंने ये भी मांग उठाई है कि आरोपी अधिकारी को पद से हटाकर हार्ट पेशेंट्स को उचित बेड मुहैया कराया जाए। सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में पूरा चौथा फ्लोर और पांचवें फ्लोर का आधा हिस्सा कार्डियोलॉजी विभाग को दे दिया जाए।