यात्री सुविधाओं में गोवा, रायपुर और वाराणसी को पछाड़, इंदौर एयरपोर्ट बना पहले नंबर पर
वाराणसी (रणभेरी): एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को लेकर भारत के 13 हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के द्वारा कराए गए एएसक्यू सर्वे में Goa, Raipur और Varanasi एयरपोर्ट को पछाड़ कर Indore Airport पहले पायदान पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा जुलाई से सितंबर तक कराए गए तिमाही सर्वे का रिपोर्ट हाल ही में जारी किया गया है। इस रिपोर्ट में Indore Airport पहले पायदान पर है जबकि Varanasi Airport दूसरे तथा गोवा एयरपोर्ट तीसरे पायदान पर है। अप्रैल से जून के तिमाही रिपोर्ट में Varanasi Airport पहले स्थान पर था और रायपुर दूसरे स्थान पर था। जबकी इस बार जारी हुई रिपोर्ट में Varanasi दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और रायपुर सातवें स्थान पर पहुंच गया है।
वाराणसी एयरपोर्ट ...
यात्री सुविधाओं में Lal Bahadur Shastri International Airport की रैकिंग खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले अप्रैल से जून की तिमाही सर्वे में बाबतपुर एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला था। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट की ओर से जुलाई से सितंबर के लिए हुए सर्वे में विमान यात्रियों को सुविधा देने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट को देश भर में दूसरा स्थान मिला है। सर्वे में देश के 13 एयरपोर्ट को शामिल किया था। इसमें 5 के पैमाने पर इंदौर एयरपोर्ट 4.96 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रहा है। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट 4.94 रेटिंग के साथ दूसरे और गोवा एयरपोर्ट 4.89 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहा। एयरपोर्ट सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया गया। इसमें विमान से संबधित सूचना, खाने-पीने की सुविधा, एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा, सुरक्षा जांच, सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार, एयरपोर्ट पर बैंक, एटीएम, शॉपिंग, शौचालय की स्वच्छता, वाई फाई की सुविधा के साथ ही कुल 35 सवालों के जवाब में यात्रियों से प्रतिक्रिया फॉर्म भरवाया गया था। इस पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की टीम ने रिपोर्ट तैयार किया है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला था। रैकिंग में उतार-चढ़ाव होता रहता है। वाराणसी एयरपोर्ट यात्रियों को हमेशा बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।