कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान के समय साड़ी में आग लगने से झुलसी नेपाल की महिला

कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान के समय साड़ी में आग लगने से झुलसी नेपाल की महिला

वाराणसी (रणभेरी):  कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को वाराणसी गंगा स्नान के लिए नेपाल के जनकपुर से आई महिला दशाश्वमेधघाट पर दीपदान के दौरान साड़ी में आग लगने से झुलस गई। आग लगते ही वो चीखने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी आननफानन पानी डालकर आग को बुझाया। इसके बाद को स्थानीय लोगों ने मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद सोनावती को अभी अस्पताल में ही रखा गया है। उसकी स्थिति सामान्य है। सोनवती 11 लोगों के ग्रुप में दर्शन, पूजन, कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए काशी आई है। 

गंगा स्नान के बाद दीपदान करने गई थी। इसी दौरान हवा चलने से अचानक सोनावती के साड़ी में आग लग गई। आग की लपटों में झुलसते ही महिला के चिल्लाने पर घाट पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में गंगा का पानी डालकर आग बुझाई। घटना में सोनावती का पीठ और अन्य हिस्सा झुलस गया। लोगों ने उन्हें तत्काल गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। महिला की स्थिति सामान्य है। साथ आये लोगों ने घटना की जानकारी महिला के परिजनों को भी दे दी है।