मेरठ में 8वीं के छात्र की संदिग्ध मौत: बाथरूम में बेसुध मिला, आईकार्ड की डोरी से बना फंदा बना वजह
(रणभेरी): मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा सामने आया। सैनिक विहार C-ब्लॉक में रहने वाला 13 वर्षीय छात्र लक्ष्य घर के बाथरूम में बेसुध मिला। उसके गले में स्कूल का आईकार्ड पड़ा था और उसकी डोरी बाथरूम की टोंटी में फंसकर फंदे में बदल गई। परिजन उसे आनन-फानन पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। छात्र के पिता दीपक बालियान BSF में तैनात हैं और इस समय मेघालय में ड्यूटी पर हैं। परिजनों के मुताबिक, सोमवार शाम लक्ष्य ट्यूशन से लौटकर सीधे बाथरूम में गया था। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उसकी मां गुड़िया बाथरूम में गईं, जहां लक्ष्य बेहोशी की हालत में पड़ा था।
परिजनों का दावा- पैर फिसला, डोरी टोंटी में फंस गई
परिवार को आशंका है कि लक्ष्य हाथ-पैर धोते समय बाथरूम में फिसल गया। इसी दौरान स्कूल आईकार्ड की डोरी टोंटी में फंसने से गले में फंदा लग गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई। सूचना अस्पताल से भेजे गए मेमो के जरिए थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना इंचार्ज विनय कुमार सिंह के अनुसार, छात्र की मां ने हादसे को दुर्घटना बताया है और अभी किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया है। हालांकि पुलिस परिवार से दोबारा बात करेगी।
फोरेंसिक टीम की जांच, सैंपल जुटाए
घटना के बाद रात करीब 9 बजे फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने बाथरूम की बारीकी से जांच की और आवश्यक सैंपल इकट्ठा किए। अधिकारियों को भी रात में ही घटना की जानकारी दी गई, जबकि हादसा शाम को हुआ था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ़ होगी मौत की वजह
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डॉक्टरों का प्राथमिक मत है कि बच्चे की मौत फांसी से हुई है। लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। CO दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि बच्चे के पिता के लौटने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। इलाके में भी घटना के बाद गहरा शोक और सन्नाटा पसरा है।











