प्रयागराज में सनसनी: गर्लफ्रेंड को बाइक से 500 मीटर तक गले में दुपट्टा डालकर घसीटा, हालत गंभीर

प्रयागराज में सनसनी: गर्लफ्रेंड को बाइक से 500 मीटर तक गले में दुपट्टा डालकर घसीटा, हालत गंभीर

(रणभेरी): प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक से करीब 500 मीटर तक घसीटा। युवती चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी नहीं रुका। घसीटने से युवती के कपड़े फट गए और वह अर्धनग्न हालत में हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपी युवक हड़बड़ाकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घायल युवती को पास के सीएचसी में भर्ती कराया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दो साल का प्रेम संबंध, तय हुई थी शादी

युवती सोरांव क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली है। करीब 2 साल से उसका प्रेम संबंध मऊआइमा निवासी अंकित से था। दोनों की दोस्ती सोरांव इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। परिजनों के दबाव में दोनों की शादी भी तय हो चुकी थी और तैयारियां चल रही थीं। लेकिन करीब 3 महीने पहले रिश्ते में दरार आने के बाद शादी टूट गई। बुधवार को अंकित ने युवती को नूरपुर बाग के पास बुलाया, जहां कहासुनी के बाद उसने युवती को पीटना शुरू कर दिया।

गले में दुपट्टा डालकर घसीटा

अंकित के साथ उसका दोस्त रंजीत भी मौजूद था। आरोप है कि दोनों युवक बाइक पर बैठ गए। इस दौरान अंकित ने युवती के गले में दुपट्टा डालकर उसे घसीटना शुरू कर दिया। करीब 500 मीटर तक युवती सड़क पर घिसटती रही। उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं, कपड़े फट गए और वह अर्धनग्न हो गई  ग्रामीणों ने जब युवती की चीखें सुनीं तो मौके की ओर दौड़े। घबराए आरोपी युवक बाइक समेत गिर पड़े और फिर पैदल ही भाग गए।

परिजनों ने लगाया एक लाख रुपए लूटने का आरोप

लड़की के परिजनों का कहना है कि युवती घर से एक लाख रुपए लेकर निकली थी। अंकित ने न केवल उसे पीटा, बल्कि रुपए भी छीन लिए। सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती गंभीर हालत में मिली, जिसे अस्पताल भेजा गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।