कज्जाकपुरा आरओबी पर 99.50% काम पूरा, 1 दिसंबर से शुरू होगा आवागमन

कज्जाकपुरा आरओबी पर 99.50% काम पूरा, 1 दिसंबर से शुरू होगा आवागमन

वाराणसी (रणभेरी): कज्जाकपुरा रेलवे ऊपरी सेतु (आरओबी) अब उद्घाटन के अंतिम चरण में है। रविवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सेतु निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान परियोजना प्रबंधक द्वारा नक्शे के माध्यम से प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई।

निरीक्षण में बताया गया कि आरओबी का 99.50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष स्टील गर्डर से संबंधित कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे अगले एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सभी तकनीकी कार्य निपटाए जाएं ताकि सेतु पर 1 दिसंबर से आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराया जा सके।

उन्होंने सेतु के नीचे निर्मित अंडरपास में कंक्रीटिंग, सफाई तथा अन्य अवसंरचनात्मक कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि शहरवासियों की सुविधा में कोई बाधा न आए, इसके लिए सभी विभाग समयबद्ध तरीके से काम सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बरईपुर जल शोधन संयंत्र (सारनाथ) का भी भ्रमण किया। यहां उन्होंने जल शोधन प्रक्रिया और संयंत्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ज़रूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

कज्जाकपुरा आरओबी के शुरू होने से शहर के महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात दबाव में कमी आने की उम्मीद है। लंबे समय से निर्माणाधीन इस सेतु के चालू होने का इंतज़ार कर रहे स्थानीय लोगों के लिए 1 दिसंबर की तारीख राहत लेकर आएगी।