पारिवारिक कलह से परेशान होकर शख्स ने सिलेंडर में लगाई आग,10 लोग झुलसे
(रणभेरी): गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत रहने वाले युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर गैस सिलेंडर का पाइप निकाल कर खुद को आग लगा ली। जिसमें 10 लोगों के झुलसने की खबर है, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के तिलक राम कॉलाेनी में रहने वाले एक परिवार के घर पर गुरुवार की रात लगभग डेढ़ बजे गैस सिलेंडर से आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि उसकी चपेट में आकर कुछ लोग झुलस गए हैं। सुरेश (40) ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के प्रयास में घर के किचन का सिलेंडर खोलकर आग लगा दी।जिसमें उसके परिवार को बृजपाल (48), रितु (39), पूजा (30), डुग्गू (7), प्रियांशी (8), प्रियंक (5) झुलस गए। वहीं इन लोगों को बचाने के लिए आगे आए तीन पड़ोसी नरेश (36), योगेश (44), दीपक (37) भी आग की चपेट में आ गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।