गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

घाटों पर घूमने वाले भिक्षुओं व साधु-संतों की जांच

वाराणसी (रणभेरी): गणतंत्र दिवस पर अनहोनी व आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं के साथ ही वाराणसी के घाटों पर घूमने वाले भिखारियों, साधु-सन्यासियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में सुरक्षा तंत्र ने भिखारियों व धुनी जमाकर बैठे साधु-सन्यासियों की जांच की। उनसे विस्तृत पूछताछ भी की गई। देश की सांस्कृतिक राजधानी हमेशा आतंकियों की हिट लिस्ट में रही है। पहले भी शहर में आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं।

ऐसे में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासतौर से श्री काशी विश्वनाथ धाम वाले इलाके में विशेष निगरानी की जा रही है। खुफिया तंत्र व एलआईयू आसपास रहने वालों व बाहर से आने वालों पर नजर रख रहा है। रविवार को ख़ुफ़िया और एलआईयू की टीम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों, घाटों, सड़कों, दान लेने बैठने वाले साधु-संतों, भिक्षुओं व घूमकर भिक्षाटन करने वालों सहित धुनि जमाकर बैठने वालों की सघन जाँच-पड़ताल व पूछताछ की। साथ ही उनका आधार कार्ड व अन्य आईडी प्रूफ की जांच के साथ ही उनका जिला,ग्राम,पोस्ट,थाना आदि का पूरा ब्यौरा रजिस्टर्ड करके उनकी फोटो भी ली गई।