पूर्वांचल में चिलचिलाती धूप ने किया परेशान, वाराणसी में पारा 42 डिग्री पार

पूर्वांचल में चिलचिलाती धूप ने किया परेशान, वाराणसी में पारा 42 डिग्री पार

वाराणसी (रणभेरी): यूपी में इस बार मार्च महीने में ही गर्मी से हाल बेहाल है। वातावरण में लगातार तापमान सामान्‍य से अधिक ही बना हुआ है। पारा दोबारा 42 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। पांच डिग्री और होने का अर्थ है कि पारा रिकार्ड पर खड़ा नजर आएगा। अप्रैल के आरंभ में ही मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। वाराणसी में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस की जगह रविवार को तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।गर्मी के ऐसे तेवर देख लोग चिंता में पड़ गए हैं। हर कोई सोचने लगा है कि जब अभी ये हाल है तो फिर मई-जून में क्या होगा? दिक्कत वाली बात ये है कि फिलहाल इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दो दिन से धूप तेज होने के साथ ही तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है।

दिन में बहुत गर्म हवा भी चल रही है। शाम को भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। रविवार को दोपहर में तो शहर में कई जगहों पर सड़कों पर सन्नाटे जैसा माहौल दिखा। दोपहर करीब एक बजे लहुराबीर से कैंट स्टेशन जाने वाले मार्ग, जगतगंज से नदेसर जाने वाले मार्ग, कैंट फ्लाईओवर और चौकाघाट से मकबूल आलम रोड पर भी अन्य दिनों की तुलना में गाड़ियों की आवाजाही कम रही।  बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि  इस सप्ताह में चार-पांच दिन ऐसे ही मौसम रहने और हीटवेव चलने के आसार हैं। तापमान में भी बढ़ोतरी जारी रहेगी।