काशी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला मुकाबला कल से, हिस्सा लेंगे देशभर के खिलाड़ी

काशी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला मुकाबला कल से, हिस्सा लेंगे देशभर के खिलाड़ी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के आइआइटी बीएचयू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 26 मई से तीन जून तक होगा। आज तीन से साढ़े तीन बजे तक रेफरी क्लीनिक का आयोजन किया गया है। इसके बाद साढ़े चार बजे तक तकनीकी अधिकारियों की बैठक होगी। खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले मुकाबला का औपचारिक शुभारंभ कल दोपहर 3:30 बजे से शुरू हो जायेगा। शाम पांच बजे से प्रतिभागी पहलवानों की पात्रता प्रपत्रों की जांच होगी। इसके अलावा सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जायेगा। इन स्पर्धाओं में देश भर के करीब 350 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। शनिवार सुबह आठ से नौ बजे तक प्रतिभागी पहलवानों का वजन लिया जाएगा। उसके बाद दोपहर एक बजे तक फ्री स्टइल में 57, 70, 79 और 97 किलोग्राम भार वर्ग और ग्रीकोरोमन के 60, 67, 77 और 82 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालीफिकेशन और रेपचेज राउंड होंगे। इसके बाद फ्री स्टाइल में 65, 74 और 92 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों का वेरिफिकेशन होगा। जानकारी के अनुसार कल तीन से शाम छह बजे तक फ्री स्टाइल, ग्रीकोरोमन और महिला वर्ग के फाइनल राउंड के मुकाबले होंगे। फाइनल राउंड के पूरा होते ही विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

चार दिवसीय यह प्रतियोगिता ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल के साथ ही महिला वर्ग में आयोजित है। मुख्य मुकाबले 27 मई से प्रारंभ होंगे। फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 एवं 125 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित हैं। ग्रीकोरोमन के मुकाबले 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 एवं 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे। जबकि महिला वर्ग के मुकाबले 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे। हॉल में कुल चार गेट हैं। एक को बंद किया गया है, जबकि तीन खोले गए हैं। एक दरवाजे से मुख्य अतिथियों का आगमन होगा। दूसरे दरवाजे से खिलाड़ी प्रवेश कर तीसरे से बाहर निकलेंगे। पहले तल पर खिलाड़ियों के वॉर्मअप के लिए दो रिंग तैयार किए गए है। खिलाडियों और अन्य मेहमानों के भोजन के लिए आयोजन स्थल पर फूड कोर्ट का निर्माण किया गया हैं।