पेड़ से टकराकर गढ्ढे में गिरी कार:2 लोगों की मौत

पेड़ से टकराकर गढ्ढे में गिरी कार:2 लोगों की मौत

छिंदवाड़ा। बुधवार देर रात रामगढ़ी में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर गढ्ढे में जा गिरी। उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रामगढ़ी के पास सिवनी की तरफ जाते समय तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में फोर्ड फीगो कार में सवार प्रवीण राणे (32) निवासी गीताजंली कॉलोनी और अनिल जैन (28) निवासी त्रिलोकी नगर निवासी की मौत हो गई।

कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि मृतक छिंदवाड़ा निवासी युवक फोर्ड फीगो कार से सिवनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रामगढ़ी के पास हादसा हो गया। पुलिस ने घटना का पंचनामा बनाकर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मचुर्री भेजा है।