सड़क हादसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर समेत तीन की मौत
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार का सड़क हादसे में निधन हो गया। दुर्घटना में उनके पिता एवं रिटायर्ड इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद सिंह और ममेरे भाई भोला सिंह की भी मौत हो गई। झारखंड से बिहार आते वक्त यह हादसा हुआ। वह प्रयागराज में बैंक रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी में रहते थे। 43 वर्षीय डॉ. अनूप अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। डॉ. अनूप बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के घोस्ता गांव के रहने वाले थे। इविवि में वह अर्थशास्त्र के शिक्षक थे। 11 साल पहले उन्हें विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ज्वाइन किया था। गर्मी की छुट्टियों में वह अपने घर गए थे। वह अपने पिता और ममेरे भाई के साथ किसी काम से झारखंड गए थे और तीनों एक साथ कार से बिहार स्थित अपने गांव लौट रहे थे। कार डॉ. अनूप की थी। आमस थाना क्षेत्र के सिहुली मोड़ के समीप खड़े ट्रक पर पीछे से उनकी कार की जोरदार टक्कर हुई और कार के परखच्चे उड़ गए। आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत के अनुसार पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को ट्रक से बाहर निकाला। इस दौरान कार में फंसे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।