वाराणसी में स्पा एंड सैलून की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़

वाराणसी में स्पा एंड सैलून की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़

4 युवती समेत 4 ग्राहक गिरफ्तार, ऑनलाइन बुकिंग से मिलता था स्लॉट

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के ख़ुशीपुर में रविवार जो देर शाम SOG-2 की टीम ने स्पा एंड सैलून की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर से संचालक, सहायक, मकान मालिक, दो ग्राहक और चार युवतियां गिरफ्तार हुईं। टीम के छापामारी करते ही हड़कंप मच गया। युवक युवतियां अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। टीम ने खुशीपुर में स्पा एंड सैलून सेंटर के अंदर देह व्यापार को रंगे हाथ पकड़ा। सभी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया, जहां सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

सेंटर से एसओजी-2 ने आपत्तिजनक सामग्री, क्यूआर कोड, आईफोन समेत नौ मोबाइल, रजिस्टर, चार हजार नकद समेत अन्य सामान बरामद किए। संचालक समेत अन्य आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि स्पा एंड सैलून संचालक ग्वालियर के राई निवासी रवि प्रसाद गोंड, सहायक ग्वालियर के मोरार निवासी रॉकी मौर्या, ग्राहक कछवा रोड के खोचवा निवासी विवेक गुप्ता, सुंदरपुर निवासी शशिकांत पाल और मकान मालिक खुशीपुर निवासी सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया गया। चारों युवतियां शहर और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं।  पुलिस ने सीसी फुटेज, मोबाइल डेटा एनालिसिस और फॉरेंसिक साक्ष्य को जुटाया है। एसओजी-2 को भदवर के रहने वाले कुछ व्यक्तियों ने सूचना दी कि मकान में किराये पर खुले स्पा एंड सैलून में कुछ दिन से गलत काम हो रहा है। युवकों और युवतियों का आना जाना लगा रहता है। 

किसी अन्य को प्रवेश भी नहीं होने दिया जाता है। एसओजी-2 ने छापा मारा और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रोहनिया थाने में केस दर्ज किया गया है।