संकटमोचन मोड़ पर दीवार से टकराई स्कॉर्पियो
वाराणसी (रणभेरी): घने कोहरे के कारण रविवार देर रात एक स्कॉर्पियों संकटमोचन मोड़ पर दिवाल से जा टकराई. तेज आवाज आने के कारण आसपास के लोगों जगकर देखे तब तक गाड़ी सवार भाग चुके थे। उस समय पूरा शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इंस्पेक्टर लंका बृजेश सिंह ने बताया की सूचना पर तत्काल फैंटम दस्ता पहुंचा, लेकिन गाड़ी में कोई सवार नहीं था। स्कॉर्पियों गाड़ी बिहार की है। मौके से स्कॉर्पियों गाड़ी को हटवाया गया। रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उनके मालिकों को बुलवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।