नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा उनकी पत्नी वाराणसी के नेपाली मंदिर किया दर्शन पूजन

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा उनकी पत्नी वाराणसी के नेपाली मंदिर किया दर्शन पूजन

वाराणसी (रणभेरी):  नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने दल के साथ रविवार को सुबह दस बजे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी एयर इंडिया के विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर नेपाल के पीएम का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्‍नी अर्जू देउबा और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। बाबा दरबार परिक्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा दरबार में गए और वैदिक परंपराओं के अनुसार बाबा का दर्शन पूजन और अनुष्‍ठान किया। इस दौरान उन्‍होंने नेपाल की सुख समृद्धि और शांति के लिए बाबा का आशीर्वाद मांगा।बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद वह नेपाली पशुपति नाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन परंपरागत तरीके से किया। नेपाली मंदिर परिसर में निर्माण कार्यों का शिलान्यास नेपाल के प्रधानमंत्री ने किया तो इस दौरान वहां मौजूद वृद्ध माताओं से भी परिचर्चा कर उनका हाल पूछा। इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रवाना हो गए।