बिजली बिल राहत योजना में वाराणसी के लगभग 2.60 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, मुख्य अभियंता राकेश कुमार
वाराणसी (रणभेरी): बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के तहत वाराणसी जिले के करीब 2 लाख 60 हजार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। यह योजना एकमुश्त समाधान योजना के रूप में आगामी 1 दिसंबर से शुरू होगी और 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में चलेगी। शुक्रवार दोपहर मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस बार योजना के अंतर्गत एलएमवी-1 (घरेलू) श्रेणी में 2 किलोवाट तक और एलएमवी-2 (वाणिज्यिक) श्रेणी में 1 किलोवाट तक के नेवर पेड और लाँग अनपेड बकायेदारों को विशेष छूट प्रदान की जाएगी। उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कर एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज के साथ पहली बार मूल धन में भी 25 प्रतिशत तक छूट पाने का अवसर उपलब्ध होगा।
मुख्य अभियंता ने बताया कि एकमुश्त भुगतान करने वालों को चरणबद्ध तरीके से लाभ दिया जाएगा। प्रथम चरण में भुगतान पर 25 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 20 प्रतिशत तथा तृतीय चरण में 15 प्रतिशत मूल बकाये में छूट मिलेगी। वहीं जिन उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान संभव नहीं है, उनके लिए 500 या 750 रुपये की मासिक किस्तों का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण की अंतिम प्रक्रिया पूरी कर चुके उपभोक्ताओं को भी इस योजना में राहत दी जाएगी। एकमुश्त पूर्ण भुगतान करने पर उन्हें 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जिले में लाँग अनपेड श्रेणी में घरेलू व वाणिज्यिक मिलाकर कुल 1,92,880 उपभोक्ता तथा नेवर पेड श्रेणी में 63,978 उपभोक्ता हैं, जिन्हें मिलाकर लगभग 2.60 लाख उपभोक्ताओं को सीधे लाभ होने की संभावना है। इसके अलावा विद्युत चोरी से संबंधित 10,602 एफआईआर वाले उपभोक्ता भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की कि बकाया निस्तारण के इस विशेष अवसर को हाथ से न जाने दें, क्योंकि योजना सीमित अवधि के लिए है और आगामी तीन महीनों तक ही संचालित रहेगी।











