काशी विश्वनाथ मंदिर: श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंत्री रविंद्र जायसवाल की नाराज़गी, यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश

वाराणसी (रणभेरी): काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा पर स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने मंदिर से 500 मीटर से अधिक दूर वाहनों को रोकने की व्यवस्था पर आपत्ति जाहिर करते हुए कमिश्नर एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि श्रावण मास के दौरान देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु काशी पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भक्तों की सुविधा को सर्वोपरि माना जाए, जिससे श्रद्धालुओं को कम दूरी तय कर बाबा के दरबार तक पहुंचने में आसानी हो।
यहां रोके जाते हैं वाहन
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं से लेकर कार्यवश आने वालों को अभी अपने वाहन गिरजाघर, कबीरचौरा, सोनारपुरा गुरुबाग इलाके में वाहन खड़े हो रहे हैं। मंदिर से इन इलाकों की दूरी 500 से लेकर एक किलोमीटर तक दूर है।
इन स्थानों तक आने दें वाहन मंत्री ने सुझाव दिया कि: कबीरचौरा की जगह मैदागिन तक, बेनियाबाग की जगह गिरजाघर चौराहा तक, सोनारपुरा की जगह गोदौलिया तक,और गुरुबाग की जगह रामापुरा चौराहा तक वाहनों को आने की अनुमति दी जाए। उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि दर्शनार्थियों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था मिले, जिससे वे आसानी से काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुँच सकें और बाबा का दर्शन कर सकें।