नौकरी दिलाने के नाम पर 3.20 लाख की ठगी, विरोध करने पर युवकों से मारपीट

नौकरी दिलाने के नाम पर 3.20 लाख की ठगी, विरोध करने पर युवकों से मारपीट

(रणभेरी): मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर गांव के आठ युवक नौकरी के नाम पर 3.20 लाख रुपये की ठगी के शिकार हो गए। पीड़ित युवकों ने शनिवार को थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी है। आरोप है कि निजी कंपनी में पैकिंग का काम दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठे गए और विरोध करने पर मारपीट कर घायल भी किया गया।

पीड़ित श्रीकांत, पंकज कुमार, रोशन कुमार, प्रकाश कुमार, रोशन राज, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार और साहिल यादव ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल कर हर माह 20 हजार रुपये वेतन पर कंपनी में पैकिंग का काम दिलाने का झांसा दिया। विश्वास दिलाने के बाद सभी युवक वाराणसी पहुंचे। वहां से आरोपी उन्हें लंका थाना क्षेत्र के दासी स्थित एक मकान में ले गया।

वहाँ रहने और खाने के नाम पर पहले 25-25 हजार रुपये लिए गए। कुछ दिनों बाद आईडी कार्ड बनवाने के बहाने प्रत्येक युवक से 15-15 हजार रुपये और ले लिया गया। लगभग 20 दिन बीतने के बाद भी नौकरी न मिलने पर जब युवकों ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। किसी तरह जान बचाकर सभी युवक भागे और सीधे कोपागंज थाने पहुंचे।

क्या बोले अधिकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी युवक थाना क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।