लखनऊ में स्कॉर्पियो का तांडव: जन्माष्टमी जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, 1 की मौत, 10 घायल

लखनऊ में स्कॉर्पियो का तांडव: जन्माष्टमी जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, 1 की मौत, 10 घायल

(रणभेरी): लखनऊ राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में शनिवार रात जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने जा रहे श्रद्धालुओं पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चढ़ा दी गई। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोग पैदल ही वरदानी हनुमान मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी कैंट की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने पीछे से कई लोगों को टक्कर मार दी। चीख-पुकार मचने पर जब लोगों ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने भीड़ पर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान उसने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी। हादसे में एक व्यक्ति गाड़ी के नीचे फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया।

आरोपी की स्कॉर्पियो का एक टायर फट चुका था, लेकिन वह फटे टायर पर ही गाड़ी दौड़ाता रहा। इसी बीच एक सिपाही बाइक से मौके पर पहुंचा और कार का पीछा किया। आरोपी ने गाड़ी रोककर सिपाही से हाथापाई की, लेकिन पीछे से पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ लिया।

घायलों में आनंद प्रकाश वर्मा, उनका 9 वर्षीय बेटा आरुष वर्मा, एक अन्य बच्चा युवराज और राजेश शामिल हैं। एक घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बाकी पांच लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान हुसैनगंज निवासी सागर उर्फ अक्षय सिंह के रूप में की है। घटना के समय वह नशे में था। आरोपी की स्कॉर्पियो पर भाजपा का झंडा भी लगा था, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में हत्या, लूट और धमकी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।