अस्सी घाट से किसने हटा दी नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा ?

अस्सी घाट से किसने हटा दी नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा ?

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के अस्सी घाट पर मां गंगा के किनारे सुबह ए बनारस के मंच पर रात को देश को ''तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा''...का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 20 फीट ऊंची प्रतिमा रात को लगाई थी लेकिन सुबह परिवर्तन दल ने परमिशन ना होने का हवाला देते हुए प्रतिमा को हटा दिया। इससे खलबली मच गई। बताया गया था कि संस्कृति मंत्रालय ने इस प्रतिमा को अस्सी घाट पर स्थापित कराई थी और इसका अनावरण 18 दिसंबर को होना था। प्रतिमा के तीन तरफ से हिंदू, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में जयहिंद लगवाया गया था। धातु से निर्मित प्रतिमा के फाउंडेशन धातु से निर्मित था। लेकिन अब प्रतिमा को हटा दिया गया है।